डीएम-एसपी ने शंख-ताली बजाते हुए निकाले तो भड़के वरुण गांधी व फराह खान, लिखा- मर्खू कहीं के...

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जनपद समेत 16 जिले को कोरोनावायरस के चलते 25 मार्च तक लॉकडाउन किया गया है। इससे पहले रविवार को आम लोगों ने संयम-संकल्प दिखाते हुए जनता कर्फ्यू का पालन किया और शाम पांच बजे पांच मिनट तक कोरोना से बचाव की लड़ाई लड़ रहे वॉरियर्स को ताली-थाली व घंटी बजाकर उनका अभिवादन किया। लेकिन इस दौरान पीलीभीत जिले में खुद डीएम बड़ी लापरवाही करते नजर आए। उन्होंने जुलूस की शक्ल में लोगों के साथ मिलकर घंटा व शंख बजाते रहे। मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। 



 


ज्वैलरी डिजाइनर व संजय खान की बेटी फराह खान अली ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। फराह ने अपने गुस्से का इजहार करते हुए इन्हें मूर्खों की संज्ञा दी है। उन्होंने टि्वट कर लिखा- मुझे लगता है कि कोरोनावायरस इन लोगों से तेजी से फैलेगा, जो घंटी बजाने व थाली पीटने का जश्न मना रहे हैं। नादान मूर्ख, आइसोलेशन का मतलब ही नहीं समझते हैं। 


वहीं, भाजपा सांसद वरुण गांधी ने लिखा- भारत कोविड-19 से युद्ध स्तर पर लड़ाई लड़ रहा है। पीलीभीत के एसपी और डीएम का आचरण घिनौना व गैर जिम्मेदार है। प्रधानमंत्री की सलाह के अनुसार इन्हें परिपक्त आचरण अपनाने की जरुरत है। जनता कर्फ्यू का उलंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। 


यह है मामला
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को सुबह सात बजे से रात 9 बजे तक लोगों को जनता कर्फ्यू लगाने के साथ शाम पांच बजे पांच मिनट तक ताली थाली बजाकर कोरोना वॉरियर्स के सम्मान में आभार जताने की अपील की गई थी। लेकिन पीलीभीत में शाम पांच बजते ही डीएम वैभव श्रीवास्तव व एसपी अभिषेक दीक्षित सड़कों पर उतरे और हुजूम के साथ घंटा, शंख बजाते नजर आए। 


महिला कोरोना संक्रमित मिली
पीलीभीत जिले की एक 45 वर्षीय महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। इसकी पुष्टि केजीएमयू की जांच में हुई है। वह 20 मार्च को सऊदी अरब से लौटी थी। लौटने पर स्वास्थ्य विभाग ने 37 लोगों की स्क्रीनिंग की थी। स्क्रीनिंग में संदिग्ध पाए जाने पर उसे जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया था।