उत्तर प्रदेश के बरेली में जनता कर्फ्यू के बीच रोड पर बेवजह घूमने वालों को पुलिस-प्रशासन ने नायाब तरीके से सबक सिखाया। रविवार को जो लोग रोड पर घूमते हुए मिले, उन्हें एक पर्चा थमाकर उनकी फोटो खींची और सोशल मीडिया में वायरल की गई। पर्चे पर लिखा था- ‘मैं समाज का दुश्मन हूं, मैं घर पर नहीं रहूंगा।’ कोरोनावायरस के चलते उत्तर प्रदेश सरकार ने बरेली समेत 16 जिलों में सोमवार से 25 मार्च तक लॉकडाउन घोषित किया है।
कोरोनावायरस के 30 टेस्ट पॉजिटिव आए हैं। इनमें लखनऊ, आगरा और नोएडा के 8-8 केस, गाजियाबाद में 2 और पीलीभीत, मुरादाबाद, वाराणसी, लखीमपुर खीरी में एक-एक केस शामिल हैं। कोरोना को रोकने के लिए रविवार को प्रधानमंत्री के आह्वान पर जनता कर्फ्यू लगाया गया था।
लेकिन, लोग बेवजह घरों से निकलकर टहलते हुए दिखे। जिन्हें सबक सिखाने के लिए बरेली में पुलिस ने अनोखा तरीका अपनाया। पुलिस ने ऐसे लोगों के हाथाें में पोस्टर थमाकर उनकी फोटो करवाई। पोस्टर पर लिखा था- मैं समाज का दुश्मन हूं, मैं घर पर नहीं रहूंगा। पुलिस ने बाद में चेतावनी देकर घर वापस कर दिया। डीएम नीतीश कुमार ने लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराए जाने का निर्देश दिया है।